निजामुद्दीन मरकज के प्रमुख मौलाना मोहम्मद साद के समर्थन में खुद का गला काटने की धमकी देने वाले नेता के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेता मोहकम पहलवान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर बोला था कि मौलाना साद को कुछ हुआ तो अपना गला काट दूंगा। अब जब पुलिस ने उसके खिलाफ ऐक्शन लिया है तो पहलवान का कहना है कि वह तो देशभक्त है।
दरअसल, कोरोना को फैलाने में मदद करने और लापरवाही बरतने के आरोप में एफआईआर होने, कई जांच बैठने और गिरफ्तारी की कोशिश होने के बाद के बाद मौलाना साद के अनुयायी धैर्य खोने लगे हैं। बागपत से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के टिकट पर 2019 में लोकसभा का चुनाव लड़ चुके मोहकम पहलवान उनमें से एक है। उसने विवादित वीडियो फेसबुक पर पोस्ट कर कहा था कि अगर मौलाना साद को कुछ हुआ तो वह अपना गला काट लेगा।
पीएसपी के टिकट पर लड़ चुका है चुनाव
बागपत के रमाला थाने के इंस्पेक्टर महिपाल सिंह के मुताबिक प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुका मोहकम पहलवान असारा गांव का रहने वाला है। मोहकम पहलवान ने मौलाना साद के खिलाफ कार्रवाई और बदनामी की बात कहते हुए फेसबुक पर एक विवादित वीडियो डाला है।
आईटी ऐक्ट की धाराओं में मुकदमा
ककड़ीपुर पुलिस चौकी इंचार्ज अमन सिंह ने जानकारी मिलते ही आईटी ऐक्ट की धारा 66ए और धारा 295 में एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर होते ही मोहकम पहलवान ने वीडियो फेसबुक से डिलीट कर दिया। अब उसका कहना है कि मेरा मकसद किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था और वह देश से बहुत प्यार करता है।