मुंबई पहुंचा कोरोना, 2 मामले पॉजिटिव

- मुंबईः बुधवार को मुंबई में भी कोरोना वायरस के दो पुष्ट मामले सामने आए। फिलहाल दोनों मरीजों को महालक्ष्मी स्थित कस्तूरबा अस्पताल में रखा गया है। साथ ही इनके संपर्क में आने वाले लोगों को भी खोजा जा रहा है। इन दो मामलों के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के पुष्ट मामलों की संख्या 11 हो गई है। वहीं, देश में 48 घंटों में कोरोना वायरस के 15 नए मरीज सामने आए। बीएमसी स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिन दो लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, वे उपनगर से हैं। दोनों पति-पत्नी और सीनियर सिटिजन हैं। वे उन्हीं 40 लोगों में से हैं, जो हाल ही में दुबई से लौटे थे। शुरुआती जांच के मुताबिक, जिन लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है, वे पुणे कपल के क्लोज कॉन्टैक्ट में थे। बीएमसी स्वास्थ्य विभाग के अडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर सुरेश काकानी ने कहा कि पुणे में पुष्ट मामले आने के बाद हमने कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू की थी, जिसके बाद मुंबई के 6 लोगों को हमने अस्पताल में मंगलवार को भर्ती किया था। इन 6 लोगों में से दो लोगों में बीमारी की पुष्टि हुई है, जबकि 4 की रिपोर्ट निगेटिव हैं। हालांकि बाकी के चार लोगों पर भी नजर रखी जा रही है।