लॉकडाउन: ...और तमन्ना के लिए 'भगवान' बने ADCP, बेटे का नाम रखा 'रणविजय खान'

कोरोना का खतरे को देखते हुए पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन किया जा चुका है। इस लॉकडाउन के बीच जहां आम लोगों को कई तरह की परेशानियां करनी पड़ रही हैं, वहीं कुछ 'कर्मवीर' ऐसे हैं, जिनके बेहतरीन काम से जुड़ी खबरें रूह तक सुकून दे जाती हैं। ऐसी ही एक कहानी है तमन्ना और उनके पति अनीस खान की। कहानी भी ऐसी कि मुस्लिम तमन्ना अली को एक हिंदू पुलिस अफसर की मदद से इतना भाई कि उन्होंने अपने नवजात बेटे का नाम ही पुलिस अधिकारी के नाम पर 'रणविजय खान' रख लिया।